सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा, जो कानून को बनाता है, उसके लागू कराने की भी पूरी शक्ति हो

दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि जो कानून को बनाता है, उसके पास कानून को लागू कराने की भी पूरी शक्ति होनी चाहिए।

दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि जो कानून को बनाता है, उसके पास कानून को लागू कराने की भी पूरी शक्ति होनी चाहिए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा, जो कानून को बनाता है, उसके लागू कराने की भी पूरी शक्ति हो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच की प्रशासनिक शक्तियों को लेकर याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि कानूनों को लागू कराने के लिए विधायी शक्तियां सरकार के पास अवश्य होनी चाहिए।

Advertisment

30 नवंबर को केंद्र की दलीलों के पूरा करने के बाद मंगलवार को केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच के सामने अपना प्रतिउत्तर दिया।

दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा, 'जो कानून को बनाता है, उसके पास कानून को लागू कराने की भी पूरी शक्ति होनी चाहिए।'

गोपाल सुब्रमण्यम ने 'समुचित जवाबदेही' के सिद्धांत का हवाला देते हुए बेंच को कहा कि ऐसी स्थिति नहीं हो सकती है, जहां एक सरकार की विधायी शक्तियों का समर्थन कार्यकारी सत्ता द्वारा लागू किए गए कानूनों से न हो।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने संविधान के अनुच्छेद 239AA में दिए दिल्ली की स्थिति और शक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें नहीं कहा गया है कि उपराज्यपाल मंत्री परिषद के सलाहकार और सहायक के रूप में काम करेगा।

और पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर NGT ने केजरीवाल सरकार को दिया निर्देश, 48 घंटों के अंदर फाइल करे एक्शन प्लान

इसमें आगे कहा गया है कि उपराज्यपाल राष्ट्रपति के द्वारा विचार-विमर्श के लंबित न्यायिक चीजों में निर्णय ले सकते हैं।

हालांकि प्रतिउत्तर की प्रक्रिया मंगलवार को अधूरी रही और बुधवार को फिर से बेंच सरकार की दलीलों को सुनेगी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले पर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी का प्रशासनिक अध्यक्ष उपराज्यपाल को बताया गया था।

और पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, कानून में नहीं है कि दिल्ली देश की राजधानी

Source : News Nation Bureau

Lieutenant governor Supreme Court AAP delhi aap-government aam aadmi party Delhi government
Advertisment