दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में मौजूद एडिडास के शोरूम में एक विदेशी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एडिडास शोरूम के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की।
खबर के मुताबिक, विदेशी युवक एडिडास के शोरूम में जूते चोरी करके भाग रहा था। शोरुम के कर्मचारियों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह पास के एक पेड़ पर चढ़ गया। बाद में युवक पेड़ से गिरकर चोटिल हो गया।
शोरुम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि शोरुम के कर्मचारियों ने बताया है कि विदेशी युवक शोरूम से जूते पहन कर भाग रहा था, लेकिन अभी तक एडिडास की तरफ से कोई लिखित शिकायत नही आई है।
फिलहाल पुलिस विदेशी युवक से पूछताछ कर रही है और उसका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।
और पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल का मध्य प्रदेश में 'शंखनाद', सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
Source : News Nation Bureau