logo-image

दिल्ली के अंतरिक्ष भवन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बुधवार सुबह दिल्ली के अंतरिक्ष भवन में आग लग गई। आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया।

Updated on: 10 May 2017, 12:47 PM

नई दिल्ली:

बुधवार सुबह दिल्ली के अंतरिक्ष भवन में आग लग गई। आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद दमकल को सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

आग बुझाने के लिए 17 दमकल की गाड़ियां मौके पर मशक्कत करती रहीं। आखिर में करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि मध्य दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित अंतरिक्ष भवन की 11वीं मंजिल पर आग लग गई।

 

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'सुबह 8.29 बजे फोन आने के बाद 17 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।'

अधिकारी ने कहा कि आग पर सुबह 9.15 बजे काबू पा लिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

और पढ़ें: भारत में नहीं हो सकता रेलवे का निजीकरणः सुरेश प्रभु

और पढ़ें: मंत्री के बेटे और दोस्त की एक्सिडेंट में मौत