/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/05/fire-69.jpg)
Fire breaks out at cloth market( Photo Credit : ani)
गांधी नगर के कपड़ा बाजार में एक दुकान में आग लग गई. यहां पर दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. अग्निशमन विभाग का कहना है अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस दौरान यहां पुलिस भी पहुंच चुकी है. अग्निशमन की कार्रवाई में वह मदद कर रही है. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए हर प्रयास हो रहे हैं. यह आग आसपास की इमारतों में न फैले, इसे लेकर ऐहतिहात बरता जा रहा है. आसपास की कई इमारतों को खाली करा लिया गया है.
Delhi | Fire breaks out in a shop in Gandhi Nagar's cloth market. 30 fire tenders at the spot. Further details awaited: Fire Department pic.twitter.com/UAgVGTefur
— ANI (@ANI) October 5, 2022
आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली दमकल विभाग का कहना है कि देर शाम गांधी नगर के कपड़ा बाजार में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर 30 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. संकरी गलियां होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही है.
Source : News Nation Bureau