logo-image

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में ED की कार्रवाई, एक करोड़ कैश जब्त

अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन न‍िदेशालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी सहित आंध्र प्रदेश और पंजाब के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Updated on: 08 Oct 2022, 10:43 AM

highlights

  • राजधानी सहित आंध्र प्रदेश और पंजाब के 35 ठिकानों पर छापेमारी
  • विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार हमला बोला

नई दिल्ली:

दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित घोटले मामले में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में सर्च आपरेशन के दौरान एक आरोपी के आवास पर छापेमारी की है. उसके आवास से एक करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए हैं. इस मामले में आरोपी से ईडी अधिकारी पूछताछ करने वाले हैं. अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन न‍िदेशालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी सहित आंध्र प्रदेश और पंजाब के 35 ठिकानों पर छापेमारी की. इस नीति से जुड़े कई लोगों की अब तक गिरफ्तारियां की जा चुकी है. 

इस मामले में अब तक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और दफ्तरों पर भी रेड पड़ चुकी है. ईडी लगातार इस मामले से संबंधित लोगों के यहां पर छापेमारी कर रही है. वह सबूत जुटाने की कोशिश में लगी है. ईडी ने कुछ दिन पहले ही इस मामले में मनी लाॅड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने शराब कारोबारी सीमर महेंद्रू को पकड़ा था. वहीं इस मामले में कथिल घोटाले के आरोपी, आम आदमी पार्टी का संचार प्रभारी विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 

ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार हमला बोला है. उनका कहना है कि यह केवल गंदी राजनीति हो रही है. अधिकारियों का वक्त बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 500 से अधिक रेड मारी जा चुकी है. तीन माह से 300 अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं. गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय खराब किया. ऐसे में देश किस तरह से बढ़ेगा.