/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/spicejet-flight-28.jpg)
SpiceJet flight( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट ( Delhi-Dubai SpiceJet flight ) में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची (पाकिस्तान) में इमरजेंसी लैंडिंग ( emergency landing ) की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बाद में जानकारी देते हुए बताया कि कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) की इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
SpiceJet SG-11 flight from Delhi to Dubai makes an emergency landing in Karachi (Pakistan) after developing a technical fault. All passengers on board are safe. More details awaited. pic.twitter.com/E2VlfQOgdW
— ANI (@ANI) July 5, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले दो जुलाई को दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान ( SpiceJet aircraft ) की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. जिसके बाद विमान वापस दिल्ली हवाई अड्डे ( Delhi airport ) पर लौट आया. दरअसल, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ( SpiceJet Spokesperson ) ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं उठता हुआ नजर आया. एक केबिन क्रू की इस पर नजर गई और उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.