/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/rajnath-singh-75.jpg)
Defence Minister Rajnath Singh( Photo Credit : News Nation)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिन की यात्रा पर मास्को, रूस के लिए रवाना हो गए हैं. रूस की अपनी यात्रा के दौरान, वह भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने को लेकर वार्ता करेंग. राजनाथ सिंह द्वितीय विश्व युद्ध के 75 वें विजय दिवस परेड में भाग लेंगे. चीन का प्रतिनिध मंडल भी इस कार्यक्रम में शामिल होगा हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के किसी भी प्रतिनिधि मंडल से बातचीत नहीं रहेंगे.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh departs for Moscow, Russia on a 3-day visit. During his visit to Russia, he'll hold talks on ways to further deepen India-Russia defence & strategic partnership&attend 75th Victory Day Parade of World War II. Defence Secy is accompanying him. https://t.co/PI90vkHRFupic.twitter.com/XE4dde5PVE
— ANI (@ANI) June 22, 2020
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच भले ही सैन्य और कूटनीतिक लेवल की बातचीत जारी हो, लेकिन 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. ये परेड 24 जून को निकलेगी, ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ का दौरा तीन दिनों का दौरा अहम है.
बता दें कि भारत की तीनों सेनाओं के 75 सदस्य पहले ही विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं. इस परेड में रूस और अन्य सेनाओं के साथ भारतीय सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे. विजय दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली टुकड़ी का नेतृत्व वीर सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के एक बड़े रैंक के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau