/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/19/delhi-crime-54.jpg)
delhi crime( Photo Credit : social media)
दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक टैरो कार्ड रीडर के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में आरोपी की पहचान 40 साल के गौरव अग्रवाल के तौर पर हुई है, जो लंबे वक्त से पीड़ित महिला का परिचित था. आरोपी जनवरी में एक संपत्ति बेचने में सहायता के बहाने टैरो कार्ड रीडर से संपर्क में आया था, जिसके बाद उसने ज्योतिष सीखने बहाने महिला से दोस्ती की. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि, आरोपी अग्रवाल उनके घर आनाजाना करता था. उसने पीड़ित महिला को भरोसा दिलाया था कि, वो संपत्ति की बिक्री में उनकी मदद करेगा.
महिला ने यह भी कहा कि जब उसे पता चला कि वह ज्योतिष में रुचि रखती है, तो उसने महिला से ज्योतिष सीखने में दिलचस्पी दिखाई और इसी बहाने अक्सर फोन करने लगा. 24 जनवरी को आरोपी ने संपत्ति के सौदे को अंतिम रूप देने के लिए उसे नेब सराय में एक दोस्त के घर बुलाया. महिला ने दावा किया कि कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय पीने के बाद वह बेहोश हो गई, इस दौरान उसने उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और उस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 328/376/506 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार है. पीटीआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर के अनुसार, महिला ने 10 फरवरी को अपने पति को घटना के बारे में बताया और वे दोनों अग्रवाल से उनके मालवीय नगर स्थित कार्यालय में मिलने गए. लेकिन उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया और जोड़े को मौखिक रूप से गाली दी और धमकाया. आरोपी को पकड़ने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us