कोयला घोटाला: दोषी अफसरों के खिलाफ फैसला सुरक्षित, 5 दिसंबर को सुनाया जाएगा फैसला

दिल्ली की एक अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और पांच अन्य दोषियों को सजा सुनाने पर अपना आदेश सोमवार को सुरक्षित कर लिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कोयला घोटाला: दोषी अफसरों के खिलाफ फैसला सुरक्षित, 5 दिसंबर को सुनाया जाएगा फैसला

प्रतिकात्मक फोटो

दिल्ली की एक अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और पांच अन्य दोषियों को सजा सुनाने पर अपना आदेश सोमवार को सुरक्षित कर लिया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने कहा कि सजा की मात्रा पर फैसला पांच दिसंबर को सुनाया जाएगा. कोयला मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव गुप्ता समेत, केएस क्रोफा और मंत्रालय के तत्कालीन निदेशक (सीए-1) केसी समरिया को अदालत ने दोषी ठहराया है. अदालत ने इसके अलावा विकास मेटल्स एंड पॉवर लिमिटेड (वीएमपीएल), इसके प्रबंध निदेशक विकास पटनी और इसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आनंद मलिक को भी दोषी करार दिया है.

Advertisment

और पढ़ें : नेवी चीफ सुनील लांबा का बड़ा बयान, हिन्‍द महासागर में चीन से काफी मजबूत हैं हम

अदालत ने कहा है कि वीएमपीएल के पक्ष में पश्चिम बंगाल में कैप्टिव कोयला ब्लॉक मोइरा-मधुजोर को आवंटित करने के लिए सभी छह अभियुक्तों ने एक साथ आपराधिक साजिश रची थी. सीबीआई ने दोषियों को सात साल कारावास के लिए अनुरोध किया, जबकि दोषियों के वकील ने एक उदार सजा देने की मांग की.

विशेष सीबीआई न्यायालय द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में यह छठा फैसला सुनाया गया है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए गए 20 से अधिक मामले अभी भी लंबित हैं.

Source : IANS

Delhi court HC Gupta kc samria ks kropha Coal Scam
      
Advertisment