logo-image

दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 1877 नए मामले, 65 लोगों की मौत

दिल्ली में 24 घंटे में 1877 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में आने वाला ये सबसे ज्यादा मामला है. वहीं 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हुई है.

Updated on: 11 Jun 2020, 09:55 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण की रफ्तार तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस का ब्लास्ट हो गया. पिछले 24 घंटे में 1877 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में आने वाला ये सबसे ज्यादा मामला है. वहीं 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में अब तक कोरोना के 34, 687 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 486 मरीज ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 12,731 मरीज़ ठीक हुए.वहीं अब तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,607 नए केस सामने आए है

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,607 नए मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 97,648 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 152 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,590 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: पतंजलि ने किया दावा, कोरोना वायरस की दवा का किया इजाद

 44,078 लोग ठीक हुई

वहीं 1,561 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,078 हो गया है. राज्य में बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 47,968 है. राज्य में अबतक 6,09,317 नमूनों की जांच की गई है.

बिहार में 355 नए केस सामने आए

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5948 हो गयी. बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले प्रकाश में आने के साथ राज्य में इस रोग से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5948 हो गयी.

 वहीं पूरे देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार पहुंच गया. वहीं 8102 लोगों की मौत हो गई.