logo-image

ईडीएमसी के आयुक्त को समन और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया दिल्ली महिला आयोग ने

ईडीएमसी के आयुक्त को समन और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया दिल्ली महिला आयोग ने

Updated on: 04 May 2022, 04:45 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित स्कूल में आठ साल की दो लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के आयुक्त को समन किया है। साथ ही मामले में दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित एक स्कूल में दो 8 साल की बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को समन भेजा है और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

आयोग के अनुसार ये घटना दिल्ली के भजनपुरा इलाके में स्थित एक पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल में बीते 30 अप्रैल को घटित हुई, जब सब छात्राएं स्कूल की सभा के बाद कक्षा के अंदर अपने शिक्षक का इंतजार कर रही थीं। तभी एक अज्ञात व्यक्ति कक्षा में आया और फिर उसने एक लड़की के कपड़े उतारे और उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। इसके बाद वह आरोपी दूसरी लड़की के पास गया और उसके कपड़े भी उतार दिए और फिर अपने कपड़े उतार कर आरोपी सब बच्चों के बीच कक्षा में ही पेशाब करने लगा। यही नहीं बल्कि इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना के बाद जब बच्चियों ने घटना के बारे में कक्षा शिक्षक और प्रिंसिपल को सूचित किया, तो उन्होंने बच्चियों को चुप रहने तथा इसके बारे में भूल जाने के लिए कहा गया।

आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को भी तलब किया है।

दिल्ली महिला आयोग ने नगर निगम से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए आयोग के सामने पेश होने के लिए 48 घंटे का समय दिया। आयोग ने एमसीडी से स्कूल सुरक्षा में हुई इस भारी चूक के कारणों को बताने तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं एमसीडी से अपराध को पुलिस को नहीं बताने तथा उसे छिपाने का प्रयास करने के लिए पॉस्को अधिनियम के तहत स्कूल के प्रिंसिपल और कक्षा शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है।

आयोग ने नगर निगम से स्कूल के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ स्कूल में आगंतुकों पर नजर रखने के लिए किए गए प्रावधानों का ब्योरा देने को भी कहा और साथ ही अगर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे न होने की सूरत में निगम आयुक्त को इसका कारण बताने के लिए भी कहा है। इसके अलावा आयोग ने निगम से स्कूल द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पूर्वी निगम को भेजे गए लंबित प्रस्तावों की भी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि स्कूल परिसर के अंदर, जो कि बच्चों के लिए बहुत सुरक्षित जगह मानी जाती है वहां छोटे बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की ऐसी गंभीर और चौंकाने वाली घटना हुई है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि इस तरह का घोर अपराध पूर्वी निगम के स्कूल में दिन दिहाड़े हुआ और इसकी सूचना देने के बजाय, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मामले को दबाने की कोशिश की। एमसीडी को ये अवश्य बताना होगा कि ये दरिंदगी स्कूल में और वो भी ऐसे दिन दिहाड़े कैसे हो गई ? मैने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने एवं मामले को छिपाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा मैंने मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को भी समन जारी किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.