Advertisment

दिल्ली:ठंड ने तोड़ा 68 सालों का रिकॉर्ड, 1962 के बाद सबसे ठंडा अक्टूबर

आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि तापमान में यह गिरावट शांत हवाओं और राजधानी शहर पर बादल न होने के कारण है. साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान 1 नवंबर को गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pollution in delhi

दिल्ली में 68 सालों के बाद सबसे ढंडा अक्टूबर( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में 1962 के बाद पहली बार इस साल अक्टूबर सबसे ठंडा महीना रहा है. आईएमडी ने कहा, "2020 में दिल्ली में अक्टूबर में औसत न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 1962 के बाद सबसे कम है. 1962 में अक्टूबर का तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था."

आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि तापमान में यह गिरावट शांत हवाओं और राजधानी शहर पर बादल न होने के कारण है. साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान 1 नवंबर को गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अक्टूबर के महीने का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 26 साल में सबसे कम था. इससे पहले सबसे कम तापमान 1937 में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आम तौर पर अक्टूबर के महीने में न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. वहीं विभाग ने शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.4 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई. इस दौरान हवा की गति 11.1 किमी प्रति घंटा होगी और आसमान साफ रहेगा.

Source : News Nation Bureau

Delhi Cold IMD Report HPCommonManIssue delhi 68वीं बीपीएससी Coldest October after 1962 1962 युद्ध के हीरो दिल्ली का सबसे ठंडा अक्टूबर Delhis Coldest October Coldest Month last 68 Years
Advertisment
Advertisment
Advertisment