अरविंद केजरीवाल की WagonR कार गाज़ियाबाद के मोहन नगर इलाके से हुई बरामद

अरविंद केजरीवाल की निजी कार Wagen R ग़ाज़ियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी मिली है। कार बिल्कुल लावारिस हालत में खड़ी हुई थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल की WagonR कार गाज़ियाबाद के मोहन नगर इलाके से हुई बरामद

अरविंद केजरीवाल की WagonR कार हुई बरामद

अरविंद केजरीवाल की निजी कार WagenR ग़ाज़ियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी मिली है। कार बिल्कुल लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। कार मिलने के बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी है।

Advertisment

गाज़ियाबाद के एसएसपी एच.एन. सिंह ने बताया है, 'गाड़ी लावारिस हालत में मिली है।' गाज़ियाबाद पुलिस का कहना है, 'नीले रंग की वैगन आर कार मोहन नगर से बरामद हुई है। वैरिफिकेशन के लिए दिल्ली कंट्रोल रुम से संपर्क कर रहे हैं।' 

केजरीवाल की कार के पीछे की सीट पर एक तलवार भी बरामद हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की कार बीते गुरुवार 12 अक्टूबर को दिल्ली सचिवालय के गेट नंबर-3 से चोरी हो गई थी।

कार चोरी होने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को खत लिखकर दिल्ली में 'खराब होती कानून व्यवस्था' पर सवाल तक उठाए थे।

उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा था, 'मेरी कार चोरी हुई है- यह बहुत छोटी से बात है। लेकिन दिल्ली सचिवालय के बाहर से सीएम की कार का चोरी होना खराब होती कानून व्यवस्था की ओर इशारा कर रहा है। उस राज्य में लोग कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं जहां मुख्यमंत्री की कार चोरी हो जाती है?'

उन्होंने उपराज्यपाल से दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठीक करने का आग्रह भी किया था। केजरीवाल ने लिखा था कि, 'दिल्ली के लोग बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कल की घटना के बाद उनका भरोसा (कानून व्यवस्था के मामले में) हिल गया है।'

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवार की नीली वेगन आर कार एक उपहार के तौर पर मिली थी। इस कार को पार्टी के ही एक समर्थक कुंदन शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी थी।

इसके बाद इस कार ने केजरीवाल की राजनीति की राह में भी एक अह्म भूमिका निभाई थी। पहली बार यह नीली वैगन आर कार साल-2014 में सभी की निगाहों में तब आई जब केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान कार को ही अपना कार्यालय बना लिया था।

रेल भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन के दौरान वह कई तस्वीरों में कार के साथ कभी बैठे तो कभी समीप सोते नज़र आए थे।

अरविंद केजरीवाल की Wagon R कार दिल्ली सचिवालय के बाहर से हुई चोरी 

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal WagenR car Delhi chief minister
      
Advertisment