दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम में हुई स्कूल बस में पत्थराव की घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही गुरुवार को करणी सेना के प्रदर्शनकारियों पर जमकर बरसे। केजरीवाल का कहना है कि इस खबर को सुनने के बाद वह इस कदर परेशान हुए कि रातभर सो नहीं सके।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जो सजा भगवान राम ने रावण को दी थी, वही सजा इन गुंडों को भी मिलनी चाहिए।' उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भगवान राम ने कभी कहा था कि मासूम बच्चों पर पत्थर चलाना चाहिए? या फिर बुद्ध और नानक ने कहा? फिर कल जिन लोगों ने ये काम किया, वो कौन थे? किस धर्म के थे?'
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों और करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिका
छत्रसाल स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैं भी हिंदू हूं और भगवान राम की पूजा करता हूं। इन गुंडों को वही सजा मिलना चाहिए, जो राम ने रावण को दी थी।'
दिल्ली के सीएम ने कहा कि ऐसी घटना तो देश के लिए डूब मरने वाली बात है। मैंने वीडियो देखा और रातभर सो नहीं पाया। यह बेहद शर्म की बात है। जाति-धर्म के नाम पर लड़ने-लड़ाने की बात हो रही है, जो बिल्कुल अच्छी नहीं है।
बता दें कि बुधवार को करणी सेना के सदस्यों ने गुरुग्राम में जीडी गोयनका स्कूल की एक बस पर हमला कर दिया था। स्कूली बच्चों और कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें: पद्मावत पर दिग्विजय और वीके सिंह ने कहा- भावनाओं से छेड़छाड़ ठीक नहीं
Source : News Nation Bureau