/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/13/22-arvind-kejriwal.jpg)
अरविंद केजरीवाल (twitter)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने पर जूते मारने की धमकी दी है।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली के बवाना में सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे केजरीवाल के खिलाफ अचानक से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर नारे लगाने शुरू कर दिए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में काले झंडे भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया है।
बीजापी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल ने मेट्रो लाइन के लिए बजट नहीं दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए वह केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं।
और पढ़ें: दिल्ली में भीड़ ने आतंकी बताकर कश्मीरी परिवार को बुरी तरह पीटा
अपने खिलाफ नारेबाजी और काले झंडे लहराए जाने से गुस्से में आकर मंच पर भाषण दे रहे सीएम केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की चेतावनी दे डाली।
केजरीवाल ने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, 'औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे।'
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बवाना विधानसभा क्षेत्र की 7 अनाधिकृत कॉलोनियों में पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का शुभारंभ किया।
और पढ़ें : CCTV मुद्दाः एलजी के फैसले के खिलाफ केजरीवाल सीएम हाउस से मंत्रियों और विधायकों समेत करेंगे मार्च
Source : News Nation Bureau