बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- औकात में रहो, नहीं तो जूते लगेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने पर जूते मारने की धमकी दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने पर जूते मारने की धमकी दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- औकात में रहो, नहीं तो जूते लगेंगे

अरविंद केजरीवाल (twitter)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने पर जूते मारने की धमकी दी है।

Advertisment

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के बवाना में सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे केजरीवाल के खिलाफ अचानक से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर नारे लगाने शुरू कर दिए।

बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में काले झंडे भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया है।

बीजापी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल ने मेट्रो लाइन के लिए बजट नहीं दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए वह केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं।

और पढ़ें: दिल्ली में भीड़ ने आतंकी बताकर कश्मीरी परिवार को बुरी तरह पीटा

अपने खिलाफ नारेबाजी और काले झंडे लहराए जाने से गुस्से में आकर मंच पर भाषण दे रहे सीएम केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की चेतावनी दे डाली।

केजरीवाल ने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, 'औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे।'

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बवाना विधानसभा क्षेत्र की 7 अनाधिकृत कॉलोनियों में पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का शुभारंभ किया।

और पढ़ें : CCTV मुद्दाः एलजी के फैसले के खिलाफ केजरीवाल सीएम हाउस से मंत्रियों और विधायकों समेत करेंगे मार्च

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Bawana KEJRIWAL BJP WORKER
      
Advertisment