दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पहले कांग्रेस घोटालों के जरिए लाभ उठाती थी और अब बीजेपी घोटालों के जरिए लाभ ले रही है और यही वजह है कि बीजेपी कभी भी कांग्रेस सदस्यों को जेल नहीं भेजेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक 'घोटाला' वर्ष 2011 में शुरू हुआ और अभी तक चल रहा है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी कांग्रेस पर और कांग्रेस बीजेपी पर दोषारोपण कर रही है, लेकिन सच यह है कि कांग्रेस के समय के सभी घोटाले अब भी चल रहे हैं। पहले कांग्रेस ने पैसा बनाया, अब उन सभी घोटाले से बीजेपी पैसा बना रही है। यही वजह है कि बीजेपी ने अभी तक किसी भी कांग्रेस सदस्य को जेल नहीं भेजा है।'
और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब
केजरीवाल ने लिखा, 'पीएनबी घोटाला 2011 में चालू हुआ था, आज तक चल रहा है। बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और कांग्रेस बीजेपी पर, सच ये है कि कांग्रेस के समय के सारे घोटाले आज भी चल रहे हैं।'
आपको बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पीएनबी से 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।
यह भी पढ़े: पीएनबी घोटाला: मोदी से कनेक्शन बताने पर सीतारमण के खिलाफ मानहानि का केस ठोकेंगे मनु सिंघवी
Source : News Nation Bureau