Advertisment

20 विधायकों की गई कुर्सी, केजरीवाल ने कहा- कुछ सोचकर भगवान ने दी थीं 67 सीटें

लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि ऊपर वाले ने सोच समझकर ही पार्टी को 67 सीटें दी थीं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
20 विधायकों की गई कुर्सी, केजरीवाल ने कहा- कुछ सोचकर भगवान ने दी थीं 67 सीटें

दिल्ली सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल)

Advertisment

लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब उन्हें लगता है कि कुछ सोच-समझकर ही भगवान ने उन्हें 67 सीटें दी थी।

चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मुहर लगाए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ऊपर वाले ने 67 सीट कुछ सोच कर ही दी थी। हर क़दम पर ऊपर वाला आम आदमी पार्टी के साथ है, नहीं तो हमारी औक़ात ही क्या थी।'

गौरतलब है कि आयोग ने संसदीय सचिव के रूप में लाभ का पद लेने के मामले में आप पार्टी के 20 विधायकों को राष्ट्रपति से अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश की थी। 

और पढ़ें : AAP के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द, SC का दरवाजा खटखटाएगी पार्टी-केजरीवाल सरकार पर कोई खतरा नहीं

केजरीवाल ने लिखा है कि 'बस सच्चाई का मार्ग मत छोड़ना।'

बता दें कि संविधान के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य हैं। पार्टी ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला लिया है।

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'हमें उम्मीद थी कि राष्ट्रपति हमें हमारा पक्ष रखने का समय देंगे। लेकिन अब हमें यह सूचना मिली है। आप इस मामले में हाई कोर्ट और अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।'

कोर्ट से राहत नहीं मिलने की स्थिति में इन 20 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए जाएंगे।

और पढ़ें : रद्द हुई AAP के 20 विधायकों की सदस्यता, दिल्ली में अब क्या होगा!

Source : News Nation Bureau

cm-तीरथ-सिंह-रावत delhi MLA aam aadmi party disqualified MLA 67 seats God arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment