अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
पंजाब-गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ गया है। जिसके बाद वह इलाज के लिए बेंगलुरू जाएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 7 फरवरी को बंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज कराने के लिए रवाना होंगे। वह 22 फरवरी तक इलाज कराएंगे।
इससे पहले अगस्त में केजरीवाल बंगलुरु में 'नारायणा हेल्थ सिटी मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर' में खांसी का इलाज करवाने गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबित केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी और संजय सिंह बेंगलुरू जाएंगे।
Delhi CM Arvind Kejriwal's sugar level presently high,he will visit Bengaluru for treatment on Feb 7 & will return to Delhi after 10-12 days
— ANI (@ANI_news) February 5, 2017
चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान की अनियमितता और तनाव के चलते सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल काफी बढ़ गया है। केजरीवाल को ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है। जिसके बाद उनका शुगर लेवल काफी बढ़ा है।
और पढ़ें: सीबीआई, आरबीआई के बाद अब केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- मोदीजी के आगे घुटने टेक दिए
Source : News Nation Bureau