चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी के खिलाफ गठबंधन पर चर्चा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने पर बातचीत हुई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी के खिलाफ गठबंधन पर चर्चा

एनडीए से अलग होने के बाद अपनी पहली दिल्ली यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने पर बातचीत हुई। 

Advertisment

ऐसा माना जा रहा है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में मोदी सरकार की उदासीनता के साथ ही अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने को लेकर भी चर्चा की गई है।

नायडू दिल्ली की दो दिन की यात्रा पर हैं। इस दौरान वो अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों से समर्थन की भी मांग कर रहे हैं। टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव को 80 सांसदों का समर्थन मिला हुआ है, लेकिन हंगामे के कारण इसे चर्चा के लिये नहीं लिया जा सका है। 

इससे पहले मंगलवार को नायडू ने संसद भवन जाकर कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनके और आंध्र प्रदेश के साथ किये जा रहे मोदी सरकार के रवैये की जानकारी दी और समान विचारधारा के दलों के साथ संभावित गठजोड़ की संभावनाओं पर चर्चा की।

चंद्रबाबू नायडू ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन से मुलाकात की। इसके अलावा शिवसेना के अनंत गीते, अकाली दल के नरेश गुजराल, बीएसपी के एससी मिश्रा से भी मुलाकात की।

विपक्ष के नेताओं के अलावा उन्होंने बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी, हेमा मालिनी और जयत सिन्हा से मुलाकात की।

सभी नेताओं से साथ उन्होंने 15वें फाइनानंस कमीशन और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने पर चर्चा की।

और पढ़ें: फेक न्यूज़ पर राहुल का पीएम पर हमला, कहा-दबाव में लिया आदेश वापस

Source : News Nation Bureau

Chandra Babu Naidu arvind kejriwal PM Moidi
      
Advertisment