/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/24/arvind-kejriwal-56.jpg)
Arvind Kejriwal ( Photo Credit : ANI)
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कल शहीदी दिवस पर हमने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वैसे तो हम सभी स्वतंत्रता सेनानियो का आदर करते हैं, लेकिन उनमें से दो सितारे बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगतसिंह की तस्वीरें सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने का फैसला लिया है, हमने जबसे एलान किया है बड़ी आलोचना हो रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि सावरकर और हेड गेवारकर की क्यों नहीं लगाई, हमने कहा कि आप लगा लो. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले बोल रहे हैं कि इंदिरा और सोनिया गांधी की क्यों नहीं लगा रहे हमने कहा कि आप लगा लो. सदन में हंगामा हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम बताते हैं कि हमने इन दोनों की तस्वीर क्यों लगाई, बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया था, हम उनके सपनों को साकार कर रहे हैं, लेकिन भाजपा वाले नहीं चाहते कि नगर निगम में चुनाव हो, चुनाव टाल रहे हैं, गीनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वालों की इनके भ्रष्टाचार पर मीटिंग चल रही है.
Nation won't tolerate the drama they're doing. They say that they're (BJP) the largest party in the world. We're (AAP) the smallest. Still, they got scared! Largest party got scared of the smallest. Contest polls if you have courage: Delhi CM Kejriwal in the Assembly,on MCD polls pic.twitter.com/CNdpnFCLS4
— ANI (@ANI) March 24, 2022
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल एक नेता बोला कि मैंने अपने भाजपा के नेताओं से कहा दिया है कि चुनाव का चक्कर ही खत्म कर दो, NDMC की तरह नोमिनेट जैसा कर दो. चुनाव आयोग चुनाव की तारीख का एलान करने ही वाला था कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आ गया, चुनाव की तारीख टल गई, ये हार के डर से चुनाव नहीं होने देना चाहते, ये अंबेडकर से नफ़रत करते हैं। ऐसे तो ये लोग कलको चाहेंगे कि गुजरात में चुनाव ना हो, फिर देश में चुनाव ना हो, मैं कहना चाहूंगा कि कल को हम रहे या ना रहे, भाजपा जीते या आम आदमी पार्टी लेकिन देश और लोकतंत्र रहेगा.
उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, हम तो सबसे बड़ी छोटी पार्टी है, फिर भी डर गए, इतनी कायरता? अगर 56 इंच का सीना है तो दिखाओ चुनाव करके जीत कर लड कर दिखाओ. एक फिल्म थी बंटी और बबली उसमें एक सीन है कि लोग एक घर के आगे हमारी मांगे पूरी करो लेकिन मांग क्या है पता ही नहीं, कोई कह रहा था कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, कोई कह रहा था कि ठेके बंद करो, ऊपर से ऐसे ही आया? 8 साल शासन करने के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो बड़े दुर्भाग्य की बात है, क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की ?
इनको कश्मीरी पंडितों के दुख से कुछ लेना देना नहीं है, वो करोड़ों कमा गया फिल्म से. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिटलर भी अपने चमचों को नौकरी देता था, इन्होंने आपके बच्चों को रोजगार दिया? केजरीवाल ही आपके बच्चों को दवाई देता है. मैं भाजपा के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि ये अंधी भेड चाल छोडो, आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लो, हम आपको सम्मान देंगे. कल उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली का जीडीपी 5 साल में 50% बढ़ गया और किसी राज्य का नहीं बढ़ा, मैं उपराज्यपाल के अभिभाषण का धन्यवाद करता हूं. सदन से प्रस्ताव पास हुआ.
HIGHLIGHTS
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल शहीदी दिवस पर हमने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
- बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने का फैसला
- अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा
Source : News Nation Bureau