/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/25/20-Delhi-Chief-Minister-Arvind-Kejriwal.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी है। मामला दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। राज्य सरकार ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री कार्यालय को गुमनाम मेल आईडी से एक ई मेल भेजा गया है। धमकी किसने दिया इसकी पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा नहीं कि पहली बार केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके पहले भी केजरीवाल को कई बार धमकियां मिल चुकी है।
इसे भी पढ़ेंः मुश्किल में केजरीवाल, रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली पुलिस करेगी जांच
26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के बाद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए पंजाब रवाना होंगे। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के केजरीवाल की सुरक्षा बड़ी चुनौती हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार, कहा था- पैसे सभी से लेना लेकिन वोट सिर्फ AAP को देना
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी
- गुमनाम ई मेल के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई है धमकी
Source : News Nation Bureau