अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, AAP ने कहा- विकास का जवाब, लाठी डंडे से दे रही BJP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमले की खबर सामने आ रही है. एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे केजरीवाल की कार पर हमला हुआ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमले की खबर सामने आ रही है. एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे केजरीवाल की कार पर हमला हुआ

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, AAP ने कहा- विकास का जवाब, लाठी डंडे से दे रही BJP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (IANS फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमले की खबर सामने आ रही है. एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे केजरीवाल की कार पर हमला हुआ. इस पूरे घटनाक्रम के लिए दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि, बीजेपी ने पार्टी के आरोपों को खंडन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री नरेला विधानसभा क्षेत्र की अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य का शुभारंभ करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया और काले झंडे दिखाए गए. 

Advertisment

इस मसले पर आप आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट के जरिये दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर निशाना साधा. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास का जवाब, लाठी डंडे से दे रही है बीजेपी. यह अत्यंत कायराना और निंदनीय हरकत है, दिल्ली पुलिस अखंड जनादेश से चुने हुए मुख्यमंत्री को सुरक्षा देने में नाकाम है !'

और पढ़ें: महबूबा मुफ्ती को एक और झटका, PDP नेता इरशाद रसूल नेशनल कान्फ्रेंस में शामिल

पिछले साल नवंबर में अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय के बाहर हुए मिर्ची अटैक हुआ था, जिसे लेकर सियासत काफी गरमा गई थी. आम आदमी पार्टी ने इस हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया था. एक शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लाल मिर्च से हमला किया था. संदिग्ध हमलावर की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में हुई थी. आप ने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध बताया था.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal convoy attacked
      
Advertisment