दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, 'नोटबंदी के बाद 10 फीसदी कालाधन बढ़ा है। इस फैसले की वजह से देश 20 दिन में 10 साल पीछे चला गया है।' सीएम ने यह बात सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
ये भी पढ़ें: अघोषित आय पर 53 फीसदी कर, पकड़े जाने पर भरना होगा 85 फीसदी टैक्स
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'पीएम मोदी के अहंकार की वजह से देश का नुकसान हो रहा है। देश में नकली नोटों तेजी से छप रहे हैं। 2000 रुपये के जाली नोटों का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है।'
ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने दिल्ली के बैंक से 40 करोड़ पुराने नोट जब्त किये
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'बिहार में बीजेपी ने नोटबंदी से पहले ही जमीन खरीद ली थी। इसकी पुष्टि उनके नेताओं ने खुद की है। उन्होंने अपना काला धन पहले ही सफेद कर लिया है।'
HIGHLIGHTS
- अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के फैसले को बताया अहंकारी
- दिल्ली के सीएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप
Source : News Nation Bureau