मुख्यमंत्रियों से ना मिलने देने में पीएम मोदी का हाथ, एलजी में इतनी ताकत नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे ताजा विवाद पर चार मुख्यमंत्रियों को 'आप' मुखिया के साथ मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे ताजा विवाद पर चार मुख्यमंत्रियों को 'आप' मुखिया के साथ मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मुख्यमंत्रियों से ना मिलने देने में पीएम मोदी का हाथ, एलजी में इतनी ताकत नहीं: केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे ताजा विवाद पर चार मुख्यमंत्रियों को 'आप' मुखिया के साथ मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ' मुझे नहीं लगता कि एलजी खुद इतना बड़ा फैसला ले सकते हैं। साफ है कि पीएमओ की तरफ से उन्हें अनुमति न देने का निर्देश मिला है। जैसे कि पहले आईएएस ऑफिसरों को हड़ताल का निर्देश भी वहीं से मिला है।'

वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'बिना नरेंद्र मोदी के इशारों के एलजी साहब की इतनी हैसियत नहीं है कि वे 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मिलने से मना कर दें।'

धरने में अरविंद केजरीवाल का साथ दे रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पीएमओ कैसे चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली के सीएम से मिलने से रोक सकते हैं। क्या दिल्ली में अघोषित आपातकाल है?'

और पढ़ें: केजरीवाल का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्रियों पर गोयल का निशाना, कहा- मारपीट के वक्त कहां थे

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने केजरीवाल को समर्थन देने वाले चारों मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चारों नेता दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं राजनीति करने नहीं। यह उन्हें शोभा नहीं देता।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन ने एलजी के साथ ताजा विवाद पर अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसे लोकतांत्रिक संकट बताते हुए पीएम मोदी के हस्तक्षेप की मांग की।

और पढ़ें: केजरीवाल के समर्थन में ममता, कहा-खतरे में लोकतंत्र PM से करूंगी बात

Source : News Nation Bureau

PM modi arvind kejriwal delhi cm-तीरथ-सिंह-रावत Kejriwak Attacks on Pm Modi Kejriwal on Pm Modi
      
Advertisment