केजरीवाल का मोदी पर हमला, देशभक्ति की आड़ में नहीं चलेगा घोटाला

केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति की आड़ में घोटाले हो रहे हैं। लेकिन ये घोटाले होने नहीं देंगे। मैं देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हूं।

केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति की आड़ में घोटाले हो रहे हैं। लेकिन ये घोटाले होने नहीं देंगे। मैं देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हूं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल का मोदी पर हमला, देशभक्ति की आड़ में नहीं चलेगा घोटाला

नोटबंदी के मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार मोदी सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति की आड़ में घोटाले हो रहे हैं। लेकिन हम यह घोटाले होने नहीं देंगे। मैं देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हूं।

Advertisment

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार नोटबंदी कर आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला कर रही है। उन्होंने पूछा कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करके 2000 रुपये के नोटों की शुरुआत कर भ्रष्टाचार को कैसे खत्म किया जा सकता है।

केजरीवाल की रैली में पहुंची बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने मोदी सरकार को चेताते हुए तीन दिनों के भीतर नोटबंदी के फैसले को वापस लेने को कहा। ममता ने कहा, 'लोग सब्जी नहीं तो क्या एटीएम खाएंगे?'

ममता ने कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर फैसला राष्ट्रपति से मिलने के बाद किया गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ सबसे अधिक मुखर रही है। ममता की पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ सदन में स्थगन प्रस्ताव को नोटिस दिया है।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi Mamta Banerjee demonetization
      
Advertisment