सीएम बनने के बाद पहली बार मंत्रालय संभालेंगे अरविंद केजरीवाल, शिकायतों के बाद लिया फैसला

दिल्ली चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के करीब ढाई साल बाद अब एक मंत्रालय की जिम्मेदारी ले सकते हैं। वे इस मंत्रालय को वर्तमान के जलमंत्री राजेंद्र पाल गौतम से वापस लेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सीएम बनने के बाद पहली बार मंत्रालय संभालेंगे अरविंद केजरीवाल, शिकायतों के बाद लिया फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल)

दिल्ली चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के करीब ढाई साल बाद अब एक मंत्रालय की जिम्मेदारी ले सकते हैं। वे इस मंत्रालय को वर्तमान के जलमंत्री राजेंद्र पाल गौतम से वापस लेंगे।

Advertisment

बता दें कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर राजेंद्र पाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान अपने इस फैसले के बारे में उन्होंने गौतम को बताया था। गौतम ने बताया कि उन्हें इस मंत्रालय की जिम्मेदारी तीन महीने पहले ही मिली थी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ समेत मुख्य अधिकारी उन्हें पूरी आजादी के साथ काम नहीं करने दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 'केंद्र के हस्तक्षेप का फायदा लेते हुए अधिकारी मुझे लूप में न रखते हुए एकतरफा फैसला लेते थे।'

और पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ के बाद 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

गौतम ने कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल को इन तथ्यों को जरूर देखना चाहिए और इस मंत्रालय की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

बता दें कि यह फैसला कुछ दिनों पहले सीवर में सफाई कर्मचारियों की मौत की वजह से भी लिया गया है। सीवर सिस्टम दिल्ली में जल बोर्ड के अंतर्गत ही आता है। जल मंत्रालय की जिम्मेदारी गौतम से पहले पार्टी से बगावत करने वाले कपिल मिश्रा लिए हुए थे।

और पढ़ें: बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, एक ही हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

DJB delhi cm delhi cm-तीरथ-सिंह-रावत Ministry of water Rajendra Pal Gautam arvind kejriwal
      
Advertisment