अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल के बीच टकराव, लगाया कामकाज में खलल डालने का आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निर्वाचित सरकार के कामकाज में खलल डालने का आरोप लगाया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निर्वाचित सरकार के कामकाज में खलल डालने का आरोप लगाया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल के बीच टकराव, लगाया कामकाज में खलल डालने का आरोप

अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निर्वाचित सरकार के कामकाज में खलल डालने का आरोप लगाया है।

Advertisment

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'शिक्षकों से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री से क्यों छिपाई जा रही हैं। इस तरह शिक्षा मंत्री स्कूलों को कैसे चलाएं?'

इससे पहले उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव से संबंधित फाइल उन्हें नहीं दिखाई गईं थी।

वहीं, इस आरोप को खारिज करते हुए मंगलवार को बैजल ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि किसने उपमुख्यमंत्री से कहा है कि उपराज्यपाल के कार्यालय ने 'शिक्षकों से संबंधित फाइल' को प्रभारी मंत्री को न दिखाने के निर्देश दिए हैं।

बैजल ने कहा कि उन्होंने इससे संबंधित फाइल सिसोदिया को सौंपी थी।

और पढ़ें: बीजेपी के विज्ञापनों में 'पप्पू' शब्द पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Source : IANS

arvind kejriwal Manish Sisodia anil baijal
Advertisment