/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/24/chinese-foreign-minister-wang-yi-56.jpg)
Chinese Foreign Minister Wang Yi( Photo Credit : File Pic)
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) पर विवादित बयान देने के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China's foreign minister Wang Yi ) आज यानी गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. चीनी विदेश मंत्री यहां भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्ष सलाहकार अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) के अलावा कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. चीनी विदेश मंत्री ऐसे समय भारत आए हैं, जब उनके जम्मू और कश्मीर वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. आपको बता दें कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन की बैठक में कश्मीर का जिक्र किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि 'कश्मीर पर हमने फिर से अपने कई इस्लामी दोस्तों की गुहार सुनी है. चीन भी ऐसी ही उम्मीद रखता है.'
Source : News Nation Bureau