logo-image

कपिल मिश्रा पर हो सकती है कार्रवाई, केजरीवाल ने बुलाई आप PAC की बैठक

माना जा रहा है कि इस बैठक में केजरीवाल अपने पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं।

Updated on: 08 May 2017, 07:10 PM

नई दिल्ली:

कपिल मिश्रा के गंभीर आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) पीएसी की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में केजरीवाल अपने पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया था। कपिल मिश्रा के इस आरोप के बाद विपक्षी दलों ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की थी।

वहीं अपने बयान पर कायम कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं लाई डिटेक्कटर के लिए भी तैयार हूं। मिश्रा ने यह भी कहा कि इस मामले में केजरीवाल की भी लाई डिटेक्टर जांच हो।

मिश्रा केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से केजरीवाल की शिकायत कर चुके हैं। मिश्रा ने कहा कि वह इस मामले में सीबीआई के पास भी जाएंगे। हालांकि आरोपों के बाद मिश्र पार्टी में अलग-थलग हो गए हैं, वहीं पूरी पार्टी केजरीवाल के समर्थन में खड़ी हो गई है।

इसे भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा ने ACB में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की, कहा-मुख्यमंत्री का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट हो

शनिवार शाम कपिल मिश्रा से दिल्ली का जल संसाधन मंत्रालय वापस ले लिया गया था। इसके बाद से वह बगावती तेवर अपनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने कहा, नक्सलवाद की समस्या का साधारण और जादुई समाधान नहीं