सीलिंग का मुद्दा दिनों दिन दिल्ली में गर्माता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक जहां भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है तो वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर सीधे सीधे कुछ भी बोलने से बच रही है।
सीलिंग की समस्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, 'मैंने सीलिंग की समस्या को लेकर उप-राज्यपाल से बात की। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही केंद्र सरकार को बता दिया गया है और जल्दी ही इसका कोई उचित समाधान निकाला जाएगा।'
वहीं इस बवाल के बाद केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, 'अगले दो-तीन दिनों में दिल्ली सरकार इसपर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करेगी।'
इसे भी पढ़ेंः अस्थाई प्रतिबंध के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी केजरीवाल सरकार
उन्होंने कहा, 'हम याचिका में आपकी सभी समस्याओं को रखेंगे और सुप्रीम कोर्ट से इस संबंध में रोक की मांग करेंगे।'
इससे पहले तीनों निगमों की बैठक में इस बात का फैसला किया गया था कि सीलिंग में नरमी बरतने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया जाएगा। सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने दिल्ली की सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन किया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau