दिल्ली सरकार ने विधायकों का फंड 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया है। दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को इस फैसले पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। इस फैसले के बाद से विधायक निधि में 6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी।
कैबिनेट के इस फैसले के बाद विधायक निधि फंड 10 करोड़ हो गया है। केजरीवाल सरकार का मानना है कि इस फैसले के बाद विधायक लोगों के हित में और ज़्यादा काम कर पाएंगे।
और पढ़ें- राज्य सभा उपसभापति चुनाव: बिना जानकारी के बदला गया उम्मीदवार का नाम- शिरोमणि अकाली दल
इससे पहले कम फंड होने की वजह से इलाक़े के हित में किए जाने वाले कई कार्य अवरोधित होता रहता था।
Source : News Nation Bureau