logo-image

जीत का उन्माद नहीं, हार का अवसाद नहीं..यहीं मंत्र, बोले पीएम मोदी

बिहार विधानसभा समेत बीजेपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन की है. चुनाव परिणाम आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हुए हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बुधवार शाम जश्न मन रहा है.

Updated on: 11 Nov 2020, 07:21 PM

नई दिल्ली :

बिहार विधानसभा समेत बीजेपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन की है. चुनाव परिणाम आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हुए हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बुधवार शाम जश्न होगा. इसकी तैयारी हो चुकी है. जेपी नड्डा पार्टी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी हेडक्वार्टर में अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं. 

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

दिवाली धूम धाम से मनाई, अपना ख्याल रखिए और लोकल के लिए वोकल बनिए, फिर देखिए दुनिया को कोई देश हमें दबा नहीं सकता है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

कुछ लोग जो हमसे मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं वो हमारे कार्यकर्ताओं को मार रहे हैं. मैं उनसे आग्रह करता हूं चुनौती तो नहीं दे सकता वो तो जनता करेगी. वो ऐसा ना करें. लोकतंत्र  में इसके लिए जगह नहीं है:पीएम मोदी 

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

परिवार की पार्टियां या परिवार वादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. दुर्भाग्य है कि देश 
 एक बड़ी पार्टी, लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टी  महज परिवार की पार्टी बन गई है. ऐसी सूरत में BJP का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है:पीएम मोदी 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है. न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां. मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं. एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है, गंभीर है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

बीजेपी के पास साइलेंट वोटर हैं जो बीजेपी को बार-बार वोट दे रहा है. ये साइलेंट वोटर हैं देश की माताएं-बहने नारी शक्ति हैं. जो भाजपा के लिए साइलेंट वोटर बन गई हैं. ये भाजपाई हैं जिनके शासन में महिलाओं को सम्मान भी मिलता है और सुरक्षा मिलता है:पीएम मोदी 

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

बिहार वासी पारिख भी है और जागरूक भी है. आत्मनिर्भर बिहार के लिए जो आपने अपार प्यार दिया है. उससे मैं और मेरी टीम पूरी अभिभूत है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ता बिहार के विकास करने में कोई कसर बाकी नहीं रहेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

बिहार की जनता ने जैसे जनादेश दिया है. साफ सुथरा जनादेश दिया है मेरा जबाव भी उतना ही साफ है. सबका साथ, सबका विकास की जीत है. बिहार में सच जीता है. बिहार में युवा जीता है. बिहार में माता-बेटियां और बहना जीता है. ये बिहार के गौरव की जीत है. बिहार के जन-जन में एनडीए के काम को लेकर कितना विश्वास है:पीएम मोदी 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

गुड गवर्नेंस भाजपा की पहचान है. कोरोना काल में भी इसका प्रभाव देखने को मिला. कोरोना काल में गरीबों के लिए जिस तरह मदद की गई ये चुनाव उसका परिणाम है: पीएम मोदी 

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

ये भाजपा ही है जिसके लिए जनता का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह बढ़ता जा रहा है. भाजपा बिहार में तीन बार सरकार में रहने के बाद भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जिसकी सीट बढती है. गुजरात में 90 के दशक से भाजपा आगे बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सीटें लगातार बढ़ी है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हो, सुरक्षा में सुधार हो ये भाजपा ही जिसपर देश सबसे ज्यादा भरोसा है. ये भरोसा भाजपा के लिए मेरे लिए आपके इस प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी हैं. ये भरोसा हमारी सबसे बड़ी पूंजी है:पीएम मोदी 

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर है. दलितों, शोषितों को सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर है. देश के मध्यम वर्ग के लोगों के सपने को पूरा करने का प्रयास जो कर रहा है वो भाजपा है. महिलाओं के गरिमा  और उनकी गौरव को सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है वो भाजपा है:पीएम मोदी

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

बीजेपी ही एक मात्र देश की राष्ट्रीय पार्टी है जो समाज की आवश्यकताओं को समझती है. इस पार्टी में गरीब, दलित, दबे कुचले लोग अपने भविष्य को देखते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

हम वो हर काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए. हम वो फैसला लेंगे जो देशहित में हो, देश के लोगों के हित में हो:पीएम मोदी

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरी लक्ष्य बनाया हुआ है:पीएम मोदी

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

देश का विकास, राज्य का विकास सबसे बड़ी कसौटी है. आनेवाले समय में यही रहेगा. जो लोग यह नहीं समझेंगे उनकी जगह...जगह-जगह जमानत जब्त हो गई है: पीएम मोदी 

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

इसलिए चुनाव के वक्त जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देती है. कल के नतीजों में देश की जनता ने तय कर दिया है कि 21वीं सदी में देश का मुख्य आधार विकास ही होगा:पीएम मोदी

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

21वीं सदी के भारत के नागरिक बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा जो देश के विकास के लिए ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीति दल से देश के लोगों की अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के लिए मतलब रखो. कल जो नतीजे आए वो साबित कर दिया है कि आप काम करेंगे तो लोगों से भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा. आप खुद को समर्पित करेंगे. 24 घंटों देश के विकास के लिए सोचेंगे. कुछ नया करने की कोशिश करेंगे तो नतीजे भी मिलेंगे. देश की जनता आपके मेहनत, आपकी तपस्या को देख रही है. आपकी नियत को देऱ रही है: पीएम मोदी 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

कभी हम दो सीट पर थे और दो कमरों में पार्टी का काम होता था. लेकिन आज हम हिंदुस्तान के हर कोने में हैं. हर किसी के दिल में हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

बीजेपी ही एक ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जिसका परचम जनता ने पूरे देश में फहराया है: पीएम मोदी 

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

कल जो चुनाव के नतीजे सामने आए हैं उसके मायने बहुत बड़े हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

चुनाव में बीजेपी और एनडीए को भारी समर्थन मिला. इसके लिए जेपी नड्डा बधाई के पात्र हैं. :पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

कोरोना संकट के बीच भी इतना बड़ा चुनाव कराके भारत की ताकत की पहचान कराई है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

कोरोना के कारण मतदान कम होगा, इसे देश की जनता ने झूठा साबित कर दिया:पीएम मोदी

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग, सुरक्षा बल और प्रशासन भी प्रशंसा के पात्र हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

चुनाव में हार जीत लगी रहती है. लेकिन चुनाव की प्रक्रिया हर भारतीय के लिए गौरव की बात है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

चुनाव कुछ सीटों पर हुआ हो, या कुछ क्षेत्र में हुआ हो. लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजर इसपर थी. लोकतंत्र के इस पर्व की जो आस्था है वो दुनिया में कहीं नहीं मिलती है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

मैं अभार व्यक्त करता हूं  महान देश की महान जनता का. मैं धन्यवाद करता हूं देश की कोटि-कोटि नागरिकों का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनाव में बीजेपी को भारी संख्या में वोट दिया है. बल्कि इसलिए लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर उत्साह से  मनाया है. :पीएम मोदी 

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

भारत माता की जय के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया. 

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

बिहार में विकास बा विकास बा...लूट और अपराध के चोट बा चोट बा: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में काम करके भारत के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगा: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने यहां से जो रकम बिहार के विकास के लिए भेजा, नीतीश कुमार ने वहां लगाने का काम किया: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

बिहार की जनता ने मोदी जी के काम के लिए मुहर लगाई: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में भारत की क्षमता मोदी जी ने बढ़ाई. मोदी जी ने भारत की नहीं पूरी दुनिया की चिंता की. हमने 150 देशों में दवाई भेजे: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

कोरोना के बाद यह चुनाव बहुत-बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन बिहार की जनता समेत उन राज्यों की जनता जहां पर उपचुनाव हुए उन्होंने मुहर लगाकर पीएम मोदी के काम पर मुहर लाया है.: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

बिहार चुनाव सिर्फ बिहार का नहीं बल्कि पूरे देश का था. इसके अलावा उपचुनाव में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया. बिहार की जनता को मैडेंट देने के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद: जेपी नड्डा

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने देश और समाज को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किए हैं. बोले जेपी नड्डा.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी का किया स्वागत. 

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी जीत के जश्न में शामिल होने के लिए बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे हैं. 


calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय. 


calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे अमित शाह. कार्यकर्ताओं को किया अभिवादन.


calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं का कर रहे हैं अभिवादन. 


calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे दफ्तर.