दिल्ली में BJP का जश्न, पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे संबोधित (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली :
बिहार विधानसभा समेत बीजेपी ने देश के अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन की है. चुनाव परिणाम आने के बाद से एनडीए के दल जश्न में डूबे हुए हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बुधवार शाम जश्न होगा. इसकी तैयारी हो चुकी है. जेपी नड्डा पार्टी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी हेडक्वार्टर में अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं.
दिवाली धूम धाम से मनाई, अपना ख्याल रखिए और लोकल के लिए वोकल बनिए, फिर देखिए दुनिया को कोई देश हमें दबा नहीं सकता है: पीएम मोदी
कुछ लोग जो हमसे मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं वो हमारे कार्यकर्ताओं को मार रहे हैं. मैं उनसे आग्रह करता हूं चुनौती तो नहीं दे सकता वो तो जनता करेगी. वो ऐसा ना करें. लोकतंत्र में इसके लिए जगह नहीं है:पीएम मोदी
परिवार की पार्टियां या परिवार वादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. दुर्भाग्य है कि देश
एक बड़ी पार्टी, लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टी महज परिवार की पार्टी बन गई है. ऐसी सूरत में BJP का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है:पीएम मोदी
21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है. न हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां. मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं. एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है, गंभीर है: पीएम मोदी
बीजेपी के पास साइलेंट वोटर हैं जो बीजेपी को बार-बार वोट दे रहा है. ये साइलेंट वोटर हैं देश की माताएं-बहने नारी शक्ति हैं. जो भाजपा के लिए साइलेंट वोटर बन गई हैं. ये भाजपाई हैं जिनके शासन में महिलाओं को सम्मान भी मिलता है और सुरक्षा मिलता है:पीएम मोदी
बिहार वासी पारिख भी है और जागरूक भी है. आत्मनिर्भर बिहार के लिए जो आपने अपार प्यार दिया है. उससे मैं और मेरी टीम पूरी अभिभूत है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ता बिहार के विकास करने में कोई कसर बाकी नहीं रहेंगे: पीएम मोदी
बिहार की जनता ने जैसे जनादेश दिया है. साफ सुथरा जनादेश दिया है मेरा जबाव भी उतना ही साफ है. सबका साथ, सबका विकास की जीत है. बिहार में सच जीता है. बिहार में युवा जीता है. बिहार में माता-बेटियां और बहना जीता है. ये बिहार के गौरव की जीत है. बिहार के जन-जन में एनडीए के काम को लेकर कितना विश्वास है:पीएम मोदी
गुड गवर्नेंस भाजपा की पहचान है. कोरोना काल में भी इसका प्रभाव देखने को मिला. कोरोना काल में गरीबों के लिए जिस तरह मदद की गई ये चुनाव उसका परिणाम है: पीएम मोदी
ये भाजपा ही है जिसके लिए जनता का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह बढ़ता जा रहा है. भाजपा बिहार में तीन बार सरकार में रहने के बाद भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जिसकी सीट बढती है. गुजरात में 90 के दशक से भाजपा आगे बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सीटें लगातार बढ़ी है: पीएम मोदी
आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हो, सुरक्षा में सुधार हो ये भाजपा ही जिसपर देश सबसे ज्यादा भरोसा है. ये भरोसा भाजपा के लिए मेरे लिए आपके इस प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी हैं. ये भरोसा हमारी सबसे बड़ी पूंजी है:पीएम मोदी
देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर है. दलितों, शोषितों को सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर है. देश के मध्यम वर्ग के लोगों के सपने को पूरा करने का प्रयास जो कर रहा है वो भाजपा है. महिलाओं के गरिमा और उनकी गौरव को सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है वो भाजपा है:पीएम मोदी
बीजेपी ही एक मात्र देश की राष्ट्रीय पार्टी है जो समाज की आवश्यकताओं को समझती है. इस पार्टी में गरीब, दलित, दबे कुचले लोग अपने भविष्य को देखते हैं: पीएम मोदी
हम वो हर काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए. हम वो फैसला लेंगे जो देशहित में हो, देश के लोगों के हित में हो:पीएम मोदी
बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरी लक्ष्य बनाया हुआ है:पीएम मोदी
देश का विकास, राज्य का विकास सबसे बड़ी कसौटी है. आनेवाले समय में यही रहेगा. जो लोग यह नहीं समझेंगे उनकी जगह...जगह-जगह जमानत जब्त हो गई है: पीएम मोदी
इसलिए चुनाव के वक्त जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देती है. कल के नतीजों में देश की जनता ने तय कर दिया है कि 21वीं सदी में देश का मुख्य आधार विकास ही होगा:पीएम मोदी
21वीं सदी के भारत के नागरिक बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा जो देश के विकास के लिए ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीति दल से देश के लोगों की अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के लिए मतलब रखो. कल जो नतीजे आए वो साबित कर दिया है कि आप काम करेंगे तो लोगों से भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा. आप खुद को समर्पित करेंगे. 24 घंटों देश के विकास के लिए सोचेंगे. कुछ नया करने की कोशिश करेंगे तो नतीजे भी मिलेंगे. देश की जनता आपके मेहनत, आपकी तपस्या को देख रही है. आपकी नियत को देऱ रही है: पीएम मोदी
कभी हम दो सीट पर थे और दो कमरों में पार्टी का काम होता था. लेकिन आज हम हिंदुस्तान के हर कोने में हैं. हर किसी के दिल में हैं: पीएम मोदी
बीजेपी ही एक ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जिसका परचम जनता ने पूरे देश में फहराया है: पीएम मोदी
कल जो चुनाव के नतीजे सामने आए हैं उसके मायने बहुत बड़े हैं: पीएम मोदी
चुनाव में बीजेपी और एनडीए को भारी समर्थन मिला. इसके लिए जेपी नड्डा बधाई के पात्र हैं. :पीएम नरेंद्र मोदी
कोरोना संकट के बीच भी इतना बड़ा चुनाव कराके भारत की ताकत की पहचान कराई है: पीएम मोदी
कोरोना के कारण मतदान कम होगा, इसे देश की जनता ने झूठा साबित कर दिया:पीएम मोदी
चुनाव को शांति पूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग, सुरक्षा बल और प्रशासन भी प्रशंसा के पात्र हैं: पीएम मोदी
चुनाव में हार जीत लगी रहती है. लेकिन चुनाव की प्रक्रिया हर भारतीय के लिए गौरव की बात है: पीएम मोदी
चुनाव कुछ सीटों पर हुआ हो, या कुछ क्षेत्र में हुआ हो. लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजर इसपर थी. लोकतंत्र के इस पर्व की जो आस्था है वो दुनिया में कहीं नहीं मिलती है: पीएम मोदी
मैं अभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. मैं धन्यवाद करता हूं देश की कोटि-कोटि नागरिकों का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनाव में बीजेपी को भारी संख्या में वोट दिया है. बल्कि इसलिए लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर उत्साह से मनाया है. :पीएम मोदी
भारत माता की जय के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया.
बिहार में विकास बा विकास बा...लूट और अपराध के चोट बा चोट बा: जेपी नड्डा
बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में काम करके भारत के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगा: जेपी नड्डा
मोदी जी ने यहां से जो रकम बिहार के विकास के लिए भेजा, नीतीश कुमार ने वहां लगाने का काम किया: जेपी नड्डा
बिहार की जनता ने मोदी जी के काम के लिए मुहर लगाई: जेपी नड्डा
कोरोना काल में भारत की क्षमता मोदी जी ने बढ़ाई. मोदी जी ने भारत की नहीं पूरी दुनिया की चिंता की. हमने 150 देशों में दवाई भेजे: जेपी नड्डा
कोरोना के बाद यह चुनाव बहुत-बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन बिहार की जनता समेत उन राज्यों की जनता जहां पर उपचुनाव हुए उन्होंने मुहर लगाकर पीएम मोदी के काम पर मुहर लाया है.: जेपी नड्डा
बिहार चुनाव सिर्फ बिहार का नहीं बल्कि पूरे देश का था. इसके अलावा उपचुनाव में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया. बिहार की जनता को मैडेंट देने के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद: जेपी नड्डा
पीएम मोदी ने देश और समाज को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किए हैं. बोले जेपी नड्डा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी का किया स्वागत.
पीएम नरेंद्र मोदी जीत के जश्न में शामिल होने के लिए बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे हैं.
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters to take part in the event organised to celebrate the victory of NDA in #BiharElections2020. pic.twitter.com/mtJvLIwrcV
— ANI (@ANI) November 11, 2020
राजनाथ सिंह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय.
Delhi: Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh arrives at party headquarters to take part in the celebrations following the victory of NDA in #BiharElections2020.
Prime Minister Narendra Modi to arrive at the event shortly. pic.twitter.com/UZEom5A73U
— ANI (@ANI) November 11, 2020
बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे अमित शाह. कार्यकर्ताओं को किया अभिवादन.
Delhi: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah arrives at party headquarters to take part in the event organised for celebrating the victory of NDA in #BiharElections2020 pic.twitter.com/yGSnwSpb3X
— ANI (@ANI) November 11, 2020
बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं का कर रहे हैं अभिवादन.
Delhi: BJP President JP Nadda arrives at party headquarters, to take part in the event organised for celebrating the victory of NDA in #BiharElections2020 pic.twitter.com/9bpMeK1asE
— ANI (@ANI) November 11, 2020