दिल्ली विधानसभा में बीजेपी, अकाली दल ने रोष प्रकट किया, कहा- आतंकियों को फौज मार गिराएगी

शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने विधानसभा परिसर में आतंकवादी हाफिज सईद और मौलाना अजहर मसूद के पुतलों को जूते मार कर अपना रोष प्रकट किया.

शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने विधानसभा परिसर में आतंकवादी हाफिज सईद और मौलाना अजहर मसूद के पुतलों को जूते मार कर अपना रोष प्रकट किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी, अकाली दल ने रोष प्रकट किया, कहा- आतंकियों को फौज मार गिराएगी

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने विधानसभा परिसर में आतंकवादी हाफिज सईद और मौलाना अजहर मसूद के पुतलों को जूते मार कर अपना रोष प्रकट किया. पार्टी ने कहा कि इन आतंकवादियों को हमारी हथियारबंद फौज मार गिराएगी. विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'यह आतंकवादी न सिर्फ भारत बल्कि सारी मानवता के दुश्मन हैं. इनको अपने मुल्क में शरण और शह देकर पाकिस्तान सारी दुनिया के साथ अप्रत्यक्ष लड़ाई लड़ रहा है. आज विश्व की सभी प्रमुख शक्तियों ने पाकिस्तान और इसकी राजनीतिक लीडरशिप द्वारा मानवता के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे इन आतंकवादियों को शरण और सहायता देने की निंदा की है. 

Advertisment

सिरसा ने कहा, 'हैरानी की बात है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और अन्य नेता इस रोष प्रदर्शन से दूर रहे जिसने उन की पाकिस्तान समर्थक विचारधारा और भारत विरोधी मानसिकता बेनकाब कर दी है.'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने कहा कि इस पार्टी के नेताओं ने बार-बार सर्जीकल स्ट्राइक और भारतीय फौज द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सभी कार्रवाईयों के विरोध में आवाज उठाई और अब यह पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों से दूर रह कर सीधे तौर पर पाकिस्तान की हिमायत पर उतर आए हैं.'

उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात यह है कि पाकिस्तानी चैनल अपने मुल्क के हक में दिए इन आप नेताओं के बयान दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आप के नेता ही हमारे मुल्क में वास्तव में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं.

सिरसा ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को देश के हक में अपनी आवाज विधानसभा में बुलंद करने से रोका जा रहा है.

उन्होंने कहा कि चाहे अध्यक्ष ने उन्हें रोक दिया लेकिन वह पाकिस्तान और इसके आतंकवादियों के खिलाफ लोगों के सामने गुस्सा जाहिर करने से उनको रोक नहीं सकते. हम भारतीय सुरक्षा बलों और अपने मुल्क के हक में अपनी आवाज उठाते रहेंगे. इस रोष प्रदर्शन में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता, सिरसा, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश प्रधान और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा शामिल हुए.

Source : IANS

BJP Delhi Assembly Pulwama Attack
      
Advertisment