भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी से देश का सबसे बड़ा सम्मान 'भारत रत्न' वापस लेने की मांग की गई है. इस मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पास किया गया है जिसमें कहा गया है कि राजीव गांधी से भारत रत्न का सम्मान वापस ले लेना चाहिए.इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता और वकील एचएस फुल्का और बीजेपी के सचिव आरपी सिंह ने राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने की मांग की थी लेकिन उस वक्त इसे खारिज कर दिया गया था.
फुल्का ने यह मांग कांग्रेस अध्यक्ष और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के 1984 में हुए सिख दंगा पर सफाई देने के बाद की थी. गौरतलब है कि सिख दंगों को लेकर राजीव गांधी ने बयान दिया था कि जब बड़ा पेड़ (इंदिरा गांधी) गिरता है तो धरती हिलती है. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में हुए दंगे में करीब 3 हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे. खासबात यह है कि सिख दंगे के दौरान दिल्ली में कई सिखों के मारे जाने को लेकर अभी हाल ही में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी है.
और पढ़ें: CBI ने दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट फाइल की
साल 1991 में पूर्व श्रीलंका के आतंकी संगठन एलटीटीई की एक महिला आत्मघाती हमलावर (धानु) ने धमाका कर उस वक्त प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या थी जब वो तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हालांकि इस मामले के दोषियों ने कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि राजीव गांधी की हत्या की जाएगी.
तमिलनाडु की AIADMK सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को केंद्र सरकार से रिहा करने की अनुशंसा की है. इसके लिए राज्य सरकार के मंत्री डी जयकुमार ने अपनी सिफारिश राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को तत्काल भेज दी है.
और पढ़ें: AAP विधायक की 'गुंडागर्दी', पुलिस के सामने युवक को पीटने का वीडियो वायरल
तमिलनाडु सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को हत्या के 7 दोषियों की दया याचिका पर फैसला लेने के का कहा था.राजीव गांधी की हत्या में शामिल 7 दोषी पेरियारवलन, मुरुगन, संथम, नलिनी सिरीहरण, रॉबर्ट पयास, जयकुमार और रविचंद्रन को आजीवन कारावास की सजा मिली थी और पिछले 27 सालों से ये सभी जेल में सजा काट रहे हैं.
Source : News Nation Bureau