दिल्ली में आज भी Air Quality बनी हुई है 'गंभीर', केजरीवाल सरकार उठा सकती है ये कदम

शनिवार को भी प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) डाटा के मुताबिक लोधी रोड एरिया में प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 यानी 431 इंडेक्स और पीएम 10 यानी 283 दर्ज किया गया जो कि गंभीर और खराब की श्रेणी में आते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली में आज भी Air Quality बनी हुई है 'गंभीर', केजरीवाल सरकार उठा सकती है ये कदम

दिल्ली में आज भी Air Quality बनी हुई है 'गंभीर

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिवाली के तीसरे दिन भी खराब स्तर पर बना हुआ है. तमाम उपाय करने के बावजूद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने आपात कदम के तौर पर भारी और मध्यम भार वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है. बॉर्डर इलाके पर दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान जारी रहा.

Advertisment

लेकिन इसके बावजूद आज यानी शनिवार को भी प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) डाटा के मुताबिक लोधी रोड एरिया में प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 यानी 431 इंडेक्स और पीएम 10 यानी 283 दर्ज किया गया जो कि गंभीर और खराब की श्रेणी में आते हैं.

सरकारी एजेंसी सफ़र ने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार तक गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी. वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए एक और कदम उठा सकती है. वो एक बार फिर से Odd Even लागू करने की तैयारी कर ली है. सरकार का मानना है कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में एक बार फिर Odd Even स्कीम लागू की जाएगीय इस दौरान सीएनजी वाहन व दुपहिया वाहनों समेत जरूरी सेवाएं देने वाले दूसरे वाहनों को योजना के दायरे में नहीं लाया जाएगा.

और पढ़ें : कांग्रेस मंत्री का विवादित बयान, 'पीएम नरेंद्र मोदी को जिंदा जलाने का समय आ गया'

Source : News Nation Bureau

air pollution kejariwal government delhi Pollution air quality Delhi Air Quality
      
Advertisment