हवा की 'खराब' गुणवत्ता पर ईडीएमसी, एसडीएमसी को कारण बताओ नोटिस

सीपीसीबी ने दोनों नगर निगमों को जारी नोटिस में पूछा है कि नगर निगमों के आयुक्तों के खिलाफ निष्क्रियता के लिए मामला क्यों न चलाया जाए.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हवा की 'खराब' गुणवत्ता पर ईडीएमसी, एसडीएमसी को कारण बताओ नोटिस

शनिवार को एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार (पीटीआई)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) को वायु प्रदूषण गतिविधियां रोकने में विफल रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हालांकि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनुकूल मौसम परिस्थितियों के चलते एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ.

Advertisment

सीपीसीबी ने दोनों नगर निगमों को जारी नोटिस में पूछा है कि नगर निगमों के आयुक्तों के खिलाफ निष्क्रियता के लिए मामला क्यों न चलाया जाए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में समग्र एयर क्वालिटी सूचकांक 299 रहा जो 'खराब' की श्रेणी में आता है. अधिकारियों ने कहा कि हवा की गति में तेजी आने से प्रदूषक कणों का बिखराव होने में मदद मिली.

बोर्ड ने कहा कि 16 क्षेत्रों में एयर क्वालिटी 'अत्यंत खराब' और 15 क्षेत्रों में 'खराब' श्रेणी में रही. सीपीसीबी ने 29 नवम्बर को जारी दो अलग अलग नोटिस में इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा कि एसडीएमसी और ईडीएमसी आयुक्तों के खिलाफ उनके अधिकार क्षेत्रों में 'वायु प्रदूषण की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण में असफल' रहने के लिए अभियोजना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए.

सीपीसीबी अध्यक्ष एस पी सिंह परिहार ने नोटिसों पर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा. बोर्ड ने एसडीएमसी को भेजे नोटिस में कहा कि नागरिकों और प्रदूषण निगरानी इकाई द्वारा तैनात टीमों की ओर से प्राप्त 866 शिकायतों में से अभी तक मात्र 200 शिकायतों का निस्तारण किया. 334 शिकायतों की जांच की गई है और 332 पर ध्यान नहीं दिया गया है.

सीपीसीबी ने ईडीएमसी को भेजे नोटिस में कहा कि नागरिकों और प्रदूषण निगरानी इकाई की ओर से तैनात टीमों से प्राप्त 534 शिकायतों में से अभी तक मात्र 133 का निस्तारण किया गया है. 272 की जांच की गई है और 129 पर ध्यान नहीं दिया गया है.

और पढ़ें- सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के मंत्री को दिया करारा जवाब, कहा- 'गुगली' से आप खुद एक्सपोज हो गए

परिहार ने कहा कि सीपीसीबी ने बार बार इन नगर निगमों से इन शिकायतों के निस्तारण के लिए सोशल मीडिया अकाउंट खोलने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सीपीसीबी की नोडल एजेंसियों के साथ बैठकें 14, 19, 22 और 23 नवम्बर को हुई थीं जिसमें एजेंसियों को सोशल मीडिया मंच पर आने के लिए कहा गया था. परिहार ने कहा कि खराब होती वायु गुणवत्ता गंभीर चिंता का विषय है और सीपीसीबी ने टीमों को तैनात किया है जो जिम्मेदार एजेंसियों को सीधे तौर पर सूचित करने के लिए अलर्ट भेज रही हैं.

Source : News Nation Bureau

air pollution delhi SDMC Air quality index AQI Delhi Air Pollution EDMC
      
Advertisment