New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/03/fog-in-delhi-59-5-61.jpg)
राजधानी की वायु गुणवत्ता आज 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई
दिल्ली में रविवार सुबह सर्द रही और कोहरा छाया रहा. वहीं राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार दिल्ली में आज पीएम 2.5 222 और पीएम10, 229 दर्ज किया गया. दोनों ही खराब स्थिति में हैं.
Advertisment
बतादें कि 100 से 200 तक के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 तक के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 तक को 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 222 and PM 10 at 229, both in 'Poor' category in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/T6gMvXe09X
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बता दें कि जनवरी के बाद फरवरी में भी दिल्ली की सर्दी रिकॉर्ड बना रही है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में तो कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अधिकतम तापमान घटना शुरू हो गया है. शनिवार को भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. इसके परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 2 फरवरी के दिन आठ सालों में यह सबसे कम अधिकतम तापमान है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नमी का स्तर 80 से 100 फीसद तक रहा.