Advertisment

Delhi Air: दिल्ली की हवा नहीं है सांस लेने लायक, जाने क्या है आज प्रदूषण की स्थिति

मंगलवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक लोधी कॉलोनी पीएम 2.5 248 पाया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Delhi Air: दिल्ली की हवा नहीं है सांस लेने लायक, जाने क्या है आज प्रदूषण की स्थिति

Delhi-NCR Pollution अभी भी बेहत खराब बनी हुई है.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (Delhi-NCR Pollution) अभी बेहत खराब बनी हुई है. मंगलवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक लोधी कॉलोनी पीएम 2.5 248 पाया गया. जो बेहद खराब स्तर पर है. जबकि पीएम 10 भी 250 आंका गया है. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से ही धुंध छाई थी. दोनों ही बेहत खतरनाक स्तर पर हैं.

गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता 0-50 को अच्छा माना जाता है, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को ठीक-ठाक, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 को बहुत ही खऱाब माना जाता है.

todays delhi pollution Delhi-ncr Pollution air pollution
Advertisment
Advertisment
Advertisment