New Update
Delhi-NCR Pollution अभी भी बेहत खराब बनी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (Delhi-NCR Pollution) अभी बेहत खराब बनी हुई है. मंगलवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक लोधी कॉलोनी पीएम 2.5 248 पाया गया. जो बेहद खराब स्तर पर है. जबकि पीएम 10 भी 250 आंका गया है. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से ही धुंध छाई थी. दोनों ही बेहत खतरनाक स्तर पर हैं.
Advertisment
Delhi: According to the Air Quality Index (AQI) data, major pollutants PM 2.5 and PM 10 are at 248 and 250 respectively, in Lodhi Road. Both fall in 'Poor' category. pic.twitter.com/toGPQK69Il
— ANI (@ANI) November 27, 2018
गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता 0-50 को अच्छा माना जाता है, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को ठीक-ठाक, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 को बहुत ही खऱाब माना जाता है.