New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/15/delhi-air-7552.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
318 एक्यूआई के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को मामूली सुधार हुआ और उसका समग्र एक्यूआई 318 रहा और अगले कुछ दिनों तक इसके ऐसे ही रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान डेटा (आईएमडी) ने बताया कि शहर में सोमवार की सुबह धुंध छाई रही। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री, 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम 10.3 प्रतिशत रहा।
सफर के अनुसार वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिल्ली के समग्र एक्यूआई में मामूली सुधार हुआ है और शनिवार को एक्यूआई गंभीर था, और रविवार को एक्यूआई 330 से 318 बहुत खराब पर आ गया है। हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर 162 और 87 था।
हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना है, लेकिन 15 और 16 नवंबर को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रहेगी, जैसा कि सफर ने बताया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS