/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/30/79-pollutiondelhi.jpg)
दिल्ली की हवा हुई ज़हरीली
दिवाली से एक दिन पहले ही दिल्ली की हवा ज़हरीली हो गयी है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली के ऊपर धुंध भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा की रफ़्तार धीमी हो गयी है जिसकी वजह से भी धुंध दिखाई दे रही है।
प्रदूषण मॉनिटरिंग एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) ने भविष्यवाणी की है कि इस साल दिवाली पर बीते दो सालों के मुकाबले दिल्ली की हवा ज्यादा ख़राब हो सकती है। SAFAR के मुताबिक दिल्ली में अभी भी प्रदुषण पहले से काफी बढ़ा हुआ है।
वहीँ दिल्ली सरकार ने इस प्रदुषण के लिए पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को दोषी ठहराया है। शनिवार को दिल्ली सरकार ने 26 अक्टूबर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA द्वारा ली गई एक तस्वीर जारी की है जिसमें हरियाणा और पंजाब में खरपतवार जलते हुए दिख रहा है। दिल्ली सरकार का कहना है कि शहर की एयर क्वालिटी पर इसका बहुत ही खतरनाक असर पड़ रहा है।
जानकारों का मानना है कि सरकार को एक एडवाइज़री जारी करनी चाहिए कि वो इस दिवाली पटाख़ा न जलायें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में फेफड़े और हृदय संबंधित रोगी की संख्या में इजाफ़ा होगा।
SAFAR ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के लोगों को दिवाली के दौरान घर से बाहर न जाने की सलाह दी है। साथ ही दिल और फेफड़े के मरीज़ को घर में रहने की सलाह दी गई है।
पंजाबी बाग, आरके पुरम और मंदिर मार्ग में एक प्रदुषण मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है जिनके मुताबिक अभी दिल्ली की हवा में PM 2.5 और PM 10 पार्टिकल्स का स्तर काफी खतरनाक है।
शनिवार दोपहर के आंकड़े के मुताबिक राजधानी की हवा में PM 2.5 आर्टिकल्स की औसत मात्रा 226 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही, जबकि PM 10 का औसत स्तर 425 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।
ऐसे मौसम में लोगों को सांस की बीमारी होने का ख़तरा बना रहता है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us