दिल्लीः हौज खास में एयर होस्टेस ने छत से कूदकर की आत्महत्या

दिल्ली के हौजखास इलाके में लुफ्तहंसा एयरलाइन में एक 39 वर्षीय एयर होस्टेस ने शनिवार को छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्लीः हौज खास में एयर होस्टेस ने छत से कूदकर की आत्महत्या

एयर होस्टेस (फाइल फोटो)

दिल्ली के हौजखास इलाके में लुफ्तहंसा एयरलाइन में एक 39 वर्षीय एयर होस्टेस ने शनिवार को छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। एयर होस्टेस का नाम अनीशिया बत्रा है।

Advertisment

एयर होस्टेस के पति मयंक सिंघवी के मुताबिक उसकी पत्नी ने छत से कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि अनीशिया के भाई करन बत्रा को शक है कि उनकी बहन की हत्या की गई है। करन ने अपने बहनोई पर आरोप लगाया है कि वह मृतका को प्रताड़ित करता था और उसे घर में बंद करके रखता था।

वहीं मयंक ने पुलिस को बताया कि अनीशिया बत्रा ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे उसे मैसेज किया कि वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। उस समय वह घर पर ही था। मैसेज मिलते ही वह भागकर छत पर पहुंचा, लेकिन वह छत पर नहीं मिली।

गंभीर रूप से घायल अनीशिया को अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

और पढ़ें: VIDEO: बेटों के साथ रोड ट्रिप पर निकले ऋतिक रोशन, ऋदान ने रीक्रिएट किया 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' मोमेंट

Source : News Nation Bureau

air hostess committed suicide Lufthansa hauz khas delhi delhi air hostess
      
Advertisment