logo-image

एसीबी चीफ एमके मीणा ने कहा-केजरीवाल के खिलाफ रिश्वत मामले में मिश्रा ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

एसीबी के चीफ एमके मीणा का कहना है कि कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में मिश्रा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Updated on: 08 May 2017, 06:12 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद कपिल मिश्रा ने एंटी करप्शन ब्यूरो में जाकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि उन्होंने 2 करोड़ रुपये लिए जाने के मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई।

दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ एम के मीणा ने कहा, 'कपिल ने केजरीवाल के 2 करोड़ रुपये लिए जाने को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। हम फिर से मिश्रा का बयान दर्ज करेंगे।'

एमके मीणा ने कहा, 'कपिल मिश्रा आज एसीबी आये थे। अब वह फिर से विस्तार से बयान देना चाहते हैं। उनका बयान दुबारा लेने के लिए बुलाया जाएगा।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी चुनौती, कहा-हिम्मत है तो AAP से निकालकर दिखाओ, बीजेपी में नहीं होंगे शामिल

मीणा ने कहा, 'उन्होंने आज हमें क्या दिया है। ये अभी मीडिया में शेयर नहीं कर सकता।'

वही आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, 'वह पार्टी से निकालकर दिखाएं। वह न तो आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे और न ही बीजेपी में शामिल होंगे। वह पार्टी में रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।'

आपको बता दे कि कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लिए जाने का आरोप लगाया था।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर निशाना, 'सीएम के साढू के लिए हुई लैंड डील, CBI में कराऊंगा शिकायत दर्ज'