दिल्ली: आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला, चोरी रोकने अब घर-घर पहुंचेगा राशन

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने हितग्राहियों को घर-घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बारे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने हितग्राहियों को घर-घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बारे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला, चोरी रोकने अब घर-घर पहुंचेगा राशन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और खाद्य मंत्री इमरान हुसैन (फोटो Twitter)

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने घर-घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस बारे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।

Advertisment

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब यह व्यवस्था की है कि राशन अब पैकेट में लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।

हालांकि बिल को कैबिनेट की मंजूरी के बाद पास होने के लिए दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के पास भेजा जाएगा।

और पढ़ें: मुस्लिम और बौद्ध के बीच सांप्रदायिक हिंसा के बाद श्रीलंका में आपातकाल

सिसोदिया ने कहा, 'यह फैसला राशन की चोरी को देखते हुए किया गया है, वहीं कई बार दुकानें बंद रहती हैं जिससे जनता को दिक्कतें होती हैं। गेहूं आटा या जो भी हो अब जनता के पास सीधे पहुंचेगा।'

दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, 'आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है, अब हम इसे एलजी साहब के पास भेज रहे हैं। आने वाले 30 दिनों में इस स्कीम का टेंडर पास कर दिया जाएगा।'

और पढ़ें: श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा, भारतीय टीम फंसी, BCCI ने कहा- नहीं रुकेगा मैच

Source : News Nation Bureau

AAP delhi aam aadmi party Delhi government ration deliver house of beneficiaries sealed packet
Advertisment