दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है। एनसीआर में बुधवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें देर से चल रही हैं। 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
वहीं हवाई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं। 8 इंटरनेशनल और 5 घरेलू उड़ानें देर हुई है। वहीं 3 को डायवर्ट किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिर्स्टबेन्स के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है।