दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है। एनसीआर में बुधवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें देर से चल रही हैं। 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
Delhi: 81 trains running late, 21 rescheduled and 3 cancelled due to poor visibility #fogpic.twitter.com/eVWBVOQETE
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
वहीं हवाई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं। 8 इंटरनेशनल और 5 घरेलू उड़ानें देर हुई है। वहीं 3 को डायवर्ट किया गया है।
Delhi: 8 international flights delayed and 3 diverted, 5 domestic flights delayed due to poor visibility #fog
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिर्स्टबेन्स के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है।