/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/28/39-Fog.jpg)
फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शनिवार सुबह से घना कोहरा छाया है। कोहरे के कारण 20 ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं 2 अन्य ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। एक ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली 8 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने देरी से चल रही है।
सर्दी के सीजन में गुरुवार को पहली बारिश हुई थी। जिसके बाद शनिवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
शुक्रवार के मौसम विभाग के आंकलन के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सुबह ठंडी हवाएं चलेंगी, हालांकि दिन में धूप निकलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक सुबह और रात कोहरा छाया रहेगा और कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान है।
Delhi: 20 trains arriving late, 2 rescheduled and 1 cancelled due to fog/ other operational reasons
— ANI (@ANI_news) January 28, 2017
Delhi: National capital shrouded under thick blanket of #fog (visuals from Airport area) pic.twitter.com/sVXDZiDqr7
— ANI (@ANI_news) January 28, 2017