कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में भारी तबाही मचा चुकी है. हालांकि कोरोना संक्रमण का यह तूफान अब थम सा गया है. यही वजह है कि अधिकांश राज्यों में कोरोना पाबंदियां हटा ली गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,753 नए मामले सामने आए हैं और 1,647 लोगों की मौत हुई है. यह पिछले दो महीनों में लगातार दूसरा दिन है जब महामारी से दैनिक मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई है. यह लगातार 12वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो इवायरस मामले सामने आए हैं। अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी कोरोना के नए मामलों में भारी कमी देखने को मिली है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के अनुसार-
*24 घंटे में 135 केस, संक्रमण दर 0.18 फीसदी*
(संक्रमण दर 16 फरवरी के बाद सबसे कम, 16 फरवरी को 0.17 फीसदी थी दर)
*24 घंटे में 7 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,907*
(30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम मौत, 30 मार्च को हुई थी 4 मौत)
*2372 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या*
(15 मार्च के बाद सबसे कम, 15 मार्च को 2321 थी संख्या)
*होम आइसोलेशन में 668 मरीज*
*सक्रिय मरीजों की दर 0.16 फीसदी*
(22 फरवरी को भी 0.16 फीसदी थी दर)
*लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 98.09 फीसदी*
*24 घंटे में सामने आए 135 केस, कुल आंकड़ा 14,32,168*
*24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 201 मरीज, कुल आंकड़ा 14,04,889*
*24 घंटे में हुए 75,687 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,07,02,001*
(RTPCR टेस्ट 53,942 एंटीजन 21,745)
*कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5261*
*कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी*
15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं. देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,23,546 है. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 7,60,019 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,85,137 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 97,743 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,86,78,390 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में भारी तबाही मचा चुकी है
- भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,753 नए मामले सामने आए
- महामारी से दैनिक मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई है