रक्षा मंत्री बोले, सेनाओं के पराक्रम और बलिदान से दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हुए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने जम्मू में कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने जम्मू में कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rajnath singh

rajnath singh( Photo Credit : ani)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने जम्मू में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का ये पूरा इलाका 'मेन वॉर थिएटर' बना हुआ है. आजादी के बाद से ही इस पूरे इलाके पर दुश्मनों की गिद्ध दृष्टि लगी हुई थी लेकिन भारतीय सेनाओं ने अपने पराक्रम और बलिदान के परिणास्वरूप दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम किया. जम्मू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए हमारे सेना ने जो योगदान दिया है, उसे भारत कभी भूला नहीं सकता है और देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता के लिए जिन जवानों ने शहादत दी है, मैं उन सभी जवानों की स्मृति में शीश झुकाकर नमन करता हूं.

Advertisment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल दिवस के  मौके पर जम्मू में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू की बहुत से लोग आलोचना  करते हैं. मैं एक विशेष राजनीतिक दल से आता हूं. लेकिन मैं पंडित नेहरू  या किसी भारतीय पीएम की आलोचना नहीं कर सकता. मैं किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नीयत को गलत नहीं ठहरा सकता. उनकी नीति भले गलत रही हो, लेकिन नीयत नहीं.

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh Defence Minister Kargil Vijay Diwas Defense Minister Rajnath Singh
      
Advertisment