Surgical strike पर बोली निर्मला सीतारमण कहा, 'जो मनमोहन सिंह नहीं कर पाए, वह पीएम नरेंद्र मोदी ने किया'

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के समय भी पाकिस्तान को सबूत सौंपे थे. लेकिन उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के समय भी पाकिस्तान को सबूत सौंपे थे. लेकिन उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Surgical strike पर बोली निर्मला सीतारमण कहा, 'जो मनमोहन सिंह नहीं कर पाए, वह पीएम नरेंद्र मोदी ने किया'

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर जमकर लताड़ लगाई. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के समय भी पाकिस्तान को सबूत सौंपे थे. लेकिन उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने खुद पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए इससे ज्यादा सबूत और क्या चाहिए.

Advertisment

 

रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को सही ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान कहता है कि वह भी आतंकवाद से जूझ रहा है. अगर वह सच में आतंकवाद से पीड़ित है तो, उसे मिटाने के लिए कदम क्यों नहीं उठाता है. जो काम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नहीं किया, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया. साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम सबूतों के बाद जो कार्रवाई पाकिस्तान को करनी चाहिए थी, वह हमने की है. वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.

Indian Air Force nirmala-sitharaman pakistan indian-army pulwama terror attack Defense Minister Nirmala Sitharaman
      
Advertisment