देश में और शक्तिशाली होगी वायु सेना, रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ के उपकरण खरीद को मिली मंजूरी

रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
देश में और शक्तिशाली होगी वायु सेना, रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ के उपकरण खरीद को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक हुई इस दौरान रक्षा बलों के लिए 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

Advertisment

रक्षा खरीद के क्षेत्र में स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, डीएसी ने 'आईडीडीएम खरीदें (भारतीय)' वर्ग के तहत भारतीय वायु सेना के लिए 12 हाई पॉवर राडार की खरीद को अनुमति दी।

ये राडार पैराबोलिक ट्रेजेक्ट्री के बाद हाई स्पीड टारगेट का पता लगाने एवं नजर रखने की क्षमता के साथ लंबी दूरी, मध्यम एवं उच्च उन्नतांश राडार कवर उपलब्ध कराएंगे।

प्रौद्योगिकी रूप से उत्कृष्ट इन राडारों में बिना एंटीना के मैकेनिकल रोटेशन के 360 डिग्री स्कैन करने की क्षमता होगी तथा न्यूनतम रखरखाव आवश्यकता के साथ 24 घंटे इनका परिचालन हो सकेगा।

इन उपकरणों की खरीद देश में वायु रक्षा नेटवर्क की समग्र दक्षता को बढ़ाएगी।

डीएसी ने भारतीय तटरक्षक एवं भारतीय सेना के लिए इंडियन शिपयार्ड से एअर कुशन वेहिकल्स (एसीवी) की खरीद को भी मंजूरी दी।

और पढ़ें: भीमा कोरेगांव हिंसा: जिग्नेश मेवाणी से पुणे पुलिस कर सकती है पूछताछ, 14 जून तक हिरासत में 5 कार्यकर्ता

Source : IANS

Defence Minister Nirmala Sitharaman military purchases
Advertisment